रेण्डम जांच के लिए 40 के लिए गए स्वाब सेम्पल

बस्ती। शनिवार को गांधीनगर के दरियाखां मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेेंडम जांच के लिए 40 लोगों के स्वाब के नमूने  एकत्रित किए। यहां स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए अस्थाई कैंप लगाया है।
हॉट स्पॉट एरिया  के आसपास के मोहल्लों में स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए अस्थाई चैंबर स्थापित कर नमूना एकत्रित कर रही है। दरियाखां में एसीएमओ डॉ. फख्ररेयार की अगुवाई में उमेश कुमार, योगेंद्र चौधरी, रवि प्रकाश, सौरभ, सुभाष चंद्र आजाद की टीम ने नमूने लिए। एसीएमओ ने बताया कि यह क्रम लगातार जारी रहेगा।