बस्ती। लॉक डाउन का तीसरा चरण 4 मई से लागू हो जायेगा। इस तीसरे चरण में कोई परिवार भूखा न रहे इस संकल्प को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वृजेश मिश्र का खाद्यान्न वितरण अभियान शनिवार को भी जारी रहा। वृजेश मिश्र ने 310 बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के पाण्डेय स्कूल के के पास, नरहरिया , पतेलवा, ब्लॉक रोड क्षेत्र के पात्रों में खाद्यान्न वितरित करते हुये कहा कि जितना संभव होगा सहयोग के सिलसिले को जारी रखा जायेगा। खाद्यान्न वितरण में रमेश कुमार, कन्हैया कुमार चौधरी, राकेश चौधरी, रामचरण कनौजिया, प्रदीप कुमार राजभर, हरीश यादव आदि ने योगदान दिया।
सपा के वृजेश ने पात्रों में वितरित किया खाद्यान्न