थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जनपद न्यायालय में मिल रहा प्रवेश

बस्ती। कोरोना वायरस के खतरों से बचाव और शारीरिक दूरी का पालन करते हुये जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में  जिला अदालत ने कार्य करना शुरू  कर दिया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार जायसवाल ने  जनपद न्यायाधीश के माध्यम से बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर ई-मेल  तैयार किया गया है। प्रातःकालीन न्यायालय के समय में कम्प्यूटर अनुभाग में दाखिल होने वाले अति आवश्यक वाद ई मेल एवं व्यक्तिगत माध्यम के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर  प्रातः 8.30 बजे तक ही लिये जायेंगे। समय के उपरान्त प्राप्त होने वाले ई-मेल  के माध्यम से प्रेषित वाद अगले कार्य दिवस में स्वीकार किये जायेंगे।      अधिवक्ता एवं वादकारियों की सहायता के लिये हेल्प लाइन नम्बर 05542-245914 एवं मोबाइल नम्बर 935348447 संचालित किया जा रहा है। न्यायालय परिसर में उन्ही       अधिवक्ताओं को प्रवेश मिलेगा जिनके मुकदमें उस तिथि में होंगे। न्यायालय परिसर को प्रतिदिन सेनेटाइज कराने के साथ ही आने- जाने वालों की  थर्मल स्क्रीनिंग कराया जा रहा है।