बस्ती। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अयाज अहमद ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में फंसे 16 प्रवासी मजदूरों के मालगाड़ी टेªन से कटकर मौत हो जाने और पांच के गंभीर रूप से घायल हो जाने पर पर दुःख व्यक्त करते हुये मांग किया है कि केन्द्र, राज्य सरकार और रेल मंत्रालय मृतक मजदूरों के परिजनों को 25-25 लाख और घायलों को 10-10 लाख रूपये का मुआवजा दे। कहा कि जिन मजबूरियों में मजदूर रेल की पटरिया पकड़कर चल रहे थे इसके लिये सीधे तौर पर हालात और सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता अयाज अहमद ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल लॉक डाउन की सबसे बड़ी कीमत देश के मजदूरों को चुकानी पड़ रही है। संकट काल में दाने-दाने को मोहताज मजदूरों से सरकार रेल का किराया तो वसूल ही रही है, सुविधा न होने के कारण महानगरों से मजबूरी में पैदल लौट रहे अनेक मजदूर अपनी जान तक गंवा चुके हैं। कहा कि गरीबों को सहायता और मजदूरों की रक्षा करने में भाजपा की केन्द्र सरकार नाकाम साबित हो रही है। देश के नागरिकों की रक्षा करना सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है। मांग किया कि गरीबों, मजदूरों को सरकार राहत दे।
ट्रेन से कटकर मरे मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग