बस्ती l जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं को दिये जाने वाले ड्रेस निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया है। नाराजगी व्यक्त किया कि महिला स्वयं सहायता समूहों की विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा अभी तक वर्कआडर नही दिया गया है। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने निर्देश दिया है कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एक सप्ताह के अन्दर वर्कआडर निर्गत कराये। निर्देश दिया है कि खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा विकास खण्ड प्रबन्धक नियमित रूप से ड्रेस सिलाई केन्द्र का निरीक्षण करें। संबंधित छात्र-छात्राओं का नाप उपलब्ध कराये। सुनिश्चित करे कि प्रत्येक केन्द्र पर ड्रेस कटर, काज एवं बटन लगाने वाले मशीन काम करें। ड्रेस बनाने के लिए वांछित कपड़े की कमी न हो। कहा कि जिले स्तर से ब्लाको को कुल रू0 24.15 लाख उपलब्ध करा दिया गया है। महिला स्वयं सहायता समूहों को उपरोक्त धनराशि का तत्काल भुगतान सुनिश्चित कराये ताकि ड्रेस तैयार करने में उनको कोई कठिनाई न हों।
समीक्षा में उन्होने पाया कि प्राथमिक विद्यालय में कुल 111142 तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कुल 34208 छात्र-छात्राए है। इस प्रकार कुल 145350 छात्र-छात्राओं के लिए 290700 ड्रेस तैयार करने का लक्ष्य है। प्रत्येक छात्र को दो सेट पैन्ट, शर्ट तथा छात्रा को दो सेट स्कर्ट और शर्ट दिया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी ड्रेस वितरण की कार्ययोजना तैयार करे तथा उनके क्षेत्र में जिन विद्यालयों का ड्रेस तैयार हो जाय वहाॅ पर वितरण भी कराये। कार्ययोजना की सूचना जनप्रतिनिधियों को भी दें। कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अतिरिक्त कक्षा कक्ष, वृहद मरम्मत, स्वच्छ पेयजल हेतु समरशेबुल पम्प एवं किचन गार्डन फेन्सिंग 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराकर रिपोर्ट करें। उन्होने वर्ष 19-20 में स्वीकृत निर्माण कार्य शुरू न कराने वाले प्रधानाध्यापको का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
उन्होने निर्देश दिया है कि जनपद में कुल 78 जर्जर विद्यालय भवन के अलावा अन्य जर्जर भवनों का रिपोर्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी 03 दिन के अन्दर प्रस्तुत करेें इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि किसी भी परिसर में विद्यालय का जर्जर भवन नही है। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, पीडी आरपी सिंह, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, विभागीय अधिकारी तथा खण्ड विकास एवं खण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहें।