30 नए कोरोना पाजिटिव मिले,संख्या पहुंची 1966

बस्ती। बुधवार को 30 नए कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसे लेकर संक्रमितों की संख्या 1966 पहुंच गई है। जबकि 45 कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है। संक्रमितों में बस्ती सदर, रूधौली, रामनगर, कुदरहा, कप्तानगंज, साऊंघाट, बनकटी ब्लाक के मरीज शामिल है। एंटीजेन, ट्रूनेट, आरटीपीसीआर से हुई जांच में इनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। जो पाजिटिव पाए गए हैं उनमें चार विकास भवन, तीन डीएम आवास, एक सीएचसी गौर, दो आवास विकास कालोनी, एक मंगल बाजार, एक बनकटिया, दो परसालाल शाही, एक हरिवंशपुर, एक बनकटी, दो परेवा, एक ऐंठीडीह, एक मरवटिया,एक मुण्डेरवा, एक बेलजोरओझा, एक बेड़वा, एक भक्तूपुर, एक चंदोखा,एक छावनी, एक मूड़ाडीहा व अन्य शामिल है। स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके मरीजों के अलावा शेष संक्रमितों को एल -1, एल-2, कोविड केयर हास्पिटल जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली, जय राम उपाध्याय बालिका महाविद्यालय पड़रीबाबू, सीएचसी मुण्डेरवा, ओपेक हास्पिटल कैली, जेल हास्पिटल, होम आइसोलेशन में रखा गया है।