32 नए कोरोना पाजिटिव मिले,संख्या पहुंची 1998

बस्ती।कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को 32 नए कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसे लेकर संक्रमितों की संख्या 1998 पहुंच गई है। जबकि 47 कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है। संक्रमितों में बस्ती सदर, गौर, कुदरहा,रूधौली, साऊंघाट, बहादुरपुर, परसरामपुर ब्लाक के मरीज शामिल है।


एंटीजेन, ट्रूनेट, आरटीपीसीआर से हुई जांच में इनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। जो पाजिटिव पाए गए हैं उनमें पुरानी बस्ती क्षेत्र के राजाबाजार के सात, एक होटल बाला जी प्रकाश, एक पिकौरा दत्तूराय, एक पठानटोला, एक अमरूदबाग रौता, एक गांधीनगर, दो जिला अस्पताल, दो बेलाड़ी रानीपुर, एक बेलघाट पैकोलिया, एक परेवा कुदरहा, एक बटेला, एक रसूलपुर, एक परसा लंगड़ा, एक रूद्रनगर रूधौली, एक कुहेला बोदवल, एक भरौली वाल्टरगंज, एक कटरूआ दलथम्मनसिंह, एक लोहियाबारी खुर्द, छह पिकौरालाला के मरीज शामिल हैं। स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके मरीजों के अलावा शेष संक्रमितों को एल -1, एल-2, कोविड केयर हास्पिटल जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली, जय राम उपाध्याय बालिका महाविद्यालय पड़रीबाबू, सीएचसी मुण्डेरवा, ओपेक हास्पिटल कैली, जेल हास्पिटल, होम आइसोलेशन में रखा गया है।