बस्ती। जिले में 8 नया कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन सभी जगहों के आस-पास 100 मीटर दायरे को सील कर दिया गया है।
डीएम आशुतोष निरंजन के अनुसार परसा लाल शाही मझौवामीर, हरिवंशपुर गोपियापुर, बनकटी, छितरगावां पिरैला, परैवा कुदरहा, ऐठीडीह कप्तानगंज, मंगल बाजार पुरानी बस्ती, मूडाडीहा खुर्द पकड़ीजेई रुधौली को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।