बस्ती। सीएमओ कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी विनय कुमार को सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने निलंबित कर दिया है। उसे सीएचसी हर्रैया से संबंध किया गया है। इसी के साथ कार्यालय में तैनात दूसरे चतुर्थ श्रेणी कर्मी मोहम्मद सलीम का स्थानांतरण सीएचसी विक्रमजोत के लिए कर दिया गया है। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि कोरोना काल में अनुशासनहीनता व काम में लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की गई है।
अनुशासनहीनता में सीएमओ कार्यालय का चतुर्थ श्रेणी कर्मी निलंबित