प्रवासी श्रमिकों को उपलब्ध रोजगार की सूचना पोर्टल पर होगी दर्ज

बस्ती । कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान आए प्रवासी श्रमिकों को उपलब्ध कराए गए रोजगार की सूचना ऑनलाइन सेवायोजन प्रबंध प्रणाली उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर तीन दिन के भीतर दर्ज किया जाए। डीएम आशुतोष निरंजन ने इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है।


पुलिस लाइन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इन विभागों के पास पर्याप्त संसाधन भी हैं। वे तीन दिन के भीतर इनका पोर्टल पर अंकन सुनिश्चित करें। जिले में आए हुए सभी एक लाख प्रवासी श्रमिकों का नाम, पता उनका मोबाइल नंबर, स्किल्ड-अनस्किल्ड की सूचना पोर्टल पर उपलब्ध है। सभी विभाग इसको डाउनलोड कर हार्डकॉपी पर सूचना दर्ज करें,संबंधित जिम्मेदार कर्मचारी का हस्ताक्षर कराएं। इस रिकॉर्ड को कार्यालय में अभिलेख के रूप में रखा जाएगा। इसके बाद पोर्टल पर सूचना अंकित की जाएगी। कहा कि सूचना सही-सही दर्ज किया जाए। किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


कहा कि प्रायः ऐसी शिकायतें मिली हैं कि गांव में कुछ लोगों को ही हर बार काम उपलब्ध कराया जाता है और काफी लोग काम से वंचित हो जाते है। ऐसी शिकायते नहीं आनी चाहिए। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक गांव में प्रत्येक प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिले।


सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने कहा कि सभी अधिकारी आईजीआरएस के लॉगिन से वेबसाइट खोल कर सूचना अंकित कर सकते हैं। किसी प्रकार की कठिनाई होने पर अर्थ एवं संख्याधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।


बैठक में डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, बीएसए डा0 बृजभूषण मौर्य, विनय सिंह, राम नगीना यादव, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चंद्र, सभी खंड विकास अधिकारी ,रोजगार उपलब्ध कराने वाले विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।