बस्ती। जिले के 14 ब्लॉकों में 28 मनरेगा पार्क का निर्माण कराने की योजना बनी है। प्रत्येक ब्लॉक के दो ग्राम पंचायतों में मनरेगा पार्क का निर्माण होगा। सभी ग्राम पंचायतों का चयन भी हो चुका है। कई ग्राम पंचायतों में इस पर काम भी षुरु हो गया है। उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह कहते हैं कि इससे न सिर्फ गांव के बच्चों और बड़ों को टहलने से लेकर खेलकूद की सुविधा मिलेगा, बल्कि मनरेगा श्रमिकों को रोजगार भी मिलेगा। कहा कि जहां भी खेलकूद के लिए जमीन आरक्षित की गई है, वहां पर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। पूरे पार्क की फंेसिंग होगी, गेट लगेगा, पौधरोपण होगा, बैठने के लिए बेंच बनाए जाएगें और पूरे पार्क की डेंटिग पेटिगं होगी।
इन ग्राम पंचायतों में होगा मनरेगा पार्क का निर्माण
जिन 14 ब्लॉकों के 28 ग्राम पंचायतों में मनरेगा पार्क का निर्माण करने की योजना बनी है, उनमें बहादुरपुर के ग्राम पंचायत अगौना एवं कम्हरिया, रुधौली के ग्राम देउरा एवं अठदेउरा, गौर के ग्राम बघौड़ा एवं पतिला, सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम नेवादा, मझौवा खजुरी एवं रामपुर मुड़री, दुबौलिया के ग्राम सिरसिया एवं बरदिया लोहार, सांउघाट के पिपराजप्ती एवं रानीपुर, कप्तानगंज के ग्राम बिहरा एवं फरेंदा सेंगर, कुदरहा के ग्राम पांउ एवं पियारेपुर, रामनगर के ग्राम मझौवा रामप्रसाद एवं भानपुर, परसुरामपुर के ग्राम नागपुर कुंवर एवं मिश्रौलिया दुर्वासा, विक्रमजोत बस्थनवां एवं रिक्खीपुर, हर्रैया भैरोपुर एवं हरिवंषपुर, बनकटी के ग्राम खोरिया एवं डीहीखास और सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भूपालपुर का नाम षामिल है।