बस्ती। जिले में शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 69 कोरोना पाजिटिव पाए गए है। इसे लेकर संक्रमितों की संख्या 2527 पहुंच गई है। जो नए कोरोना संक्रमित मिले है उनमें कुदरहा, बस्ती सदर, हर्रैया, बनकटी, रूधौली, कप्तानगंज, साऊंघाट, सल्टौआ गोपालपुर, परसरामपुर, बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के हैं। ओपेक हास्पिटल कैली के एक डाक्टर, थाना परसरामपुर के 9 कर्मी, बनकटी ब्लाक के दो, शिवपुर के दो, मनहनडीह के एक, उमरिया गोप्तारसिंह के तीन, मंझरिया वाल्टरगंज के एक, बढौनी बनकटी के दो, बनकटी के एक, नेवादा रूधौली के दो, बैडारी मुस्तहकम के एक, माझा कप्तानगंज के दो, मालगोदाम के चार, मुण्डेरवा के नौ, विशुनपुरवा के एक, डिकतौली के चार, पड़री के एक, बेलवाडाड़ी के एक, मरवटिया कुंवर के एक, सियरापार के एक, सल्टौआ के एक, दरवाकुरियार के एक, हरिरहियानगर नगर वार्ड 8 हर्रैया के एक, ब्लाक रोड के एक, शिवपुर कुदरहा के दो, गोविन्दपुरा के एक, बांकेचोर भानपुर के एक, बस स्टैंड कप्तानगंज के एक, कड़सरी के एक, बनकटी के एक, चरकैला कलवारी के एक, रूधौली के एक, कटरूआ दलथम्मनसिंह के एक, लेड़वा रूधौली के एक, नाथपुर के एक, वाहू ओझागंज के एक, अमोली हड़िया के एक, कुसौरा बाजार के एक, बतल के एक संक्रमित शामिल हैं। संक्रमितों को एल-1, एल-2, कोविड केयर हास्पिटल जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली, जयराम उपाध्याय बालिका महाविद्यालय पड़रीबाबू, मुण्डेरवा सीएचसी, ओपेक हास्पिटल कैली और होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वस्थ होने के बाद 1990 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि 58 की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
69 नए कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या पहुंची 2527