बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा , ईओ नगरपालिका अखिलेश त्रिपाठी ने नगर के जल जमाव वाले क्षेत्र का शाम को निरीक्षण किया। पचपेडिया मार्ग पर सेंट बेसिल स्कूल के पास अतिवृष्टि से गिरे मकान का निरीक्षण किया। वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
दोनों अधिकारियों ने जजेज कॉलोनी, मालवीय रोड रौता चौराहा, बादशाह टॉकीज, पशु अस्पताल, दक्षिण दरवाजा, कोतवाली, अस्पताल चौराहा आदि स्थानों का निरीक्षण किया। अस्पताल चौराहे पर गिरे पेड़ को जेसीबी लगाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है। तहसीलदार सदर पवन जायसवाल ने भी जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया।