बस्ती। कलेक्ट्रेट स्थित संयुक्त कार्यालय और विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों के औचक निरीक्षण में कर्मचारियों की उपस्थिति की पोल खुल गई। कलेक्ट्रेट में चार और विकास भवन में 37 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
डीएम आशुतोष निरंजन ने कलेक्टेªट स्थित संयुक्त कार्यालय, नजारत, भूमि अध्याप्ति अधिकारी, भूलेख कार्यालय का निरीक्षण किया। संयुक्त कार्यालय में कर्मचारी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, नजारत सदर में चपरासी दुर्गा प्रसाद,जगदीश प्रसाद, विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय में राम सुरेश अनुपस्थित पाए गए। चारो कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए डीएम ने तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण कार्यालय के औचक निरीक्षण दौरान आपदा सहायक पतिराम को शासनादेश, परिषदादेश, स्थानीय आदेश की अलग-अलग गार्ड फाईल बनाए जाने के लिए निर्देशित किया। बजट रजिस्टर का अवलोकन करते हुए सभी मदों के बजट के सापेक्ष व्यय का रीकन्सिलेशन कराए जाने, आपदा के निमित्त आवश्यक धनराशि की मांग शासन से किए जाने का निर्देश दिया। शस्त्र अनुभाग के आयुध पंजिका, थाना कोतवाली एवं थाना हर्रैया के शस्त्र पंजिका का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम रमेश चन्द्र, अपर एसडीएम सुखवीर सिंह मौजूद रहे।
वहीं विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का प्रभारी सीडीओ जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के आठ, रेशम विभाग के एक, सहकारिता विभाग के चार, लघु सिंचाई के तीन, गन्ना विभाग के चार, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के एक, अर्थ एवं संख्या के एक, श्रम विभाग के पांच, पशुपालन विभाग के पांच, पंचायतीराज विभाग के पांच कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गए। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के बारे में कार्यवाही के लिए रिपोर्ट डीएम आशुतोष निरंजन को प्रेषित की गई है। इनका एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता आरईडी, परियोजना अधिकारी नेडा भी अनुपस्थित मिले।
जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उनमें ग्रामीण अभियंत्रण के वरिष्ठ सहायक मो0 युसुफ, कपिलदेव त्रिपाठी, पुजारी दूबे, सुरेश प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, विवेक त्रिपाठी, शिवांग शुक्ल, ट्रक क्लीनर अद्याराम पाण्डेय, रेशम के लिपिक सुरेश प्रसाद, सहकारिता के सविअ विजय वर्मा, एफआईसी नीरज कन्नौजिया, पीसीयू सुपरवाइजर सुधांशु श्रीवास्तव, कनिष्ठ सहायक शिव शंकर यादव, लघु सिंचाई के कनिष्ठ सहायक शेष नारायण मिश्र, संध्या श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार, गन्ना के प्र0 सहायक महबूब अली खां, कनिष्ठ सहायक राम नवल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश कुमार यादव, शिव कुमार, ग्राम्य विकास के प्र0 सहायक गुरू प्रसाद, अर्थ एवं संख्या के एएसओ अवधेश कुमार सिंह, श्रम के वरिष्ठ सहायक ममता राज, सहायक लेखाकार मनोज कुमार चौधरी, कनिष्ठ आगणक अरूण कुमार पाठक, शेफाली पाठक, अनुसेवक भीमनाथ यादव, पशुपालन के सहायक लेखाकार हरिश्चन्द्र शुक्ल, वरिष्ठ सहायक रामदयाल श्रीवास्तव,अ0 सहायक मौजनाथ सिंह, दयानन्द सिंह, पंचायतीराज के कनिष्ठ सहायक हीरालाल यादव, कुसुमलता, ऊषादेवी, पत्रवाहक किरन गौतम, सम्बद्ध एडीओ पंचायत वृजेश कुमार त्रिपाठी कार्यालय से अनुपस्थित मिले। लघु सिंचाई के महेन्द्र कुमार का प्रार्थना पत्र पाया गया लेकिन वह अग्रसारित नही पाया गया।