डयूटी से गायब मिले सीएचसी, पीएचसी के तीस कर्मचारी

बस्ती। विभिन्न सीएचसी,पीएचसी पर कार्यरत 30 कर्मचारी जांच में अनुपस्थित पाए गए। नो वर्क नो पे के आधर पर डीएम आशुतोष निरंजन ने इनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थिति कर्मचारियों में सीएचसी रूधौली के चिकित्साधिकारी डा0 अभिषेक कुमार, एलएमओ वर्षा शुक्ला, मरवटिया के एमओ डा0 अंकित यादव, एलएमओ डा0 विद्याभाष्कर, एलडीसी उमरूल कैशरजहां,एचवी शान्ति देवी, कुदरहा के यूडीसी अंजू सिंह, स्टाफ नर्स दिनेश,हर्रैया के एमओ डा0 एसके चौधरी, चीफ फार्मासिस्ट शिवशंकर पाण्डेय, फार्मासिस्ट कृष्ण कुमार वर्मा,बहादुरपुर के गिरीश चन्द्र वर्मा, परसरामपुर के स्टाफ नर्स शशि रावत, बनकटी के एलएमओ डा0 रिमझिम मिश्रा,स्टाफ नर्स डा0 पूजा मौर्या, हर्रैया के एएनएम सीमा पाण्डेय, बन्दना सिंह, स्टाफ नर्स माया साहू, शशी वर्मा, नसीमा अंसारी, अखिलेश पाल, रागनी राव, रूपिका गुप्ता, अवधेश पाल, डीईओ महेश कुमार, फीजियो शिव विशाल सिंह, बीपीएम कृष्ण मोहन सिंह, साऊंघाट के एमओआरएमबीके डा0 माधवी सिंह, आयुष्मान मित्र शिवानी चौधरी, कप्तानगंज के बीसीपीएम प्रदीप कुमार शामिल हैं।