बस्ती। कुदरहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जगरनाथपुर के नागरिकों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर ग्राम प्रधान पर बिना कार्य कराए भ्ुगतान निकाल लेने का आरोप लगाया। जांच कराकर दोषी ग्राम प्रधान, सचिव के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए सरकारी धन की रिकबरी कराए जाने की मांग की। धर्मेन्द्र गिरी के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सम्पर्क मार्ग, खण्डजा, इण्टर लाकिंग, नदी तक नाला खुदाई, चक मार्ग निर्माण, सीसी रोड निर्माण, मनोरमा नदी एवं पोखरे के किनारे पौधरोपण, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट, सोख्ता निर्माण, कुंआ निर्माण आदि के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। वर्ष 2016-17 से लेकर 2019-20 तक के कार्यो का विवरण देते हुए इसका स्थलीय भौतिक सत्यापन कराकर सरकारी धन की रिकबरी कराए जाने की मांग की गई है। आरोप लगाया गया है कि बिना कोई कार्य कराए काफी अरसा पूर्व हुए इंटरलाकिंग कार्य,मिट्टी खड़ंजा कार्य को होना दिखा दिया गया। पोखरा खुदाई कार्य के नाम पर एक ही पोखरा को दो अलग- अलग नामों से दर्शाकर धन आहरित कर लेने, नाला न होते हुए भी नदी तक नाला खुदाई, सफाई कार्य दिखा दिया गया। चकमार्ग का निर्माण न कराते हुए निर्माण कार्य होना दर्शाने, बिना कार्य के बंधा निर्माण कार्य , सीसी रोड निर्माण कराए जाने के नाम पर धन आहरित कर लेने का आरोप लगाया गया है। ग्राम पंचायत में दर्शाए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन कराते हुए दोषियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही किए जाने और सरकारी धन के गोलमाल की रिकबरी कराए जाने की मांग की गई है।
ग्राम प्रधान ने बिना कार्य कराए लिया भुगतान, जांच की मांग