जिले के 17 बैंको में बने आधार इंरोलमेंट सेंटर

बस्ती। जिले में 17 आधार इंरोलमेंट सेंटर बनाए गए है। इनमें इलाहाबाद बैंक रोडवेज, बैंक आफ बड़ौदा स्टेशन रोड,केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक मालवीय रोड, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया पुरानी बस्ती, पंजाब नेशनल बैंक,स्टेट बैंक आफ इण्डिया गांधीनगर, सिंडीकेट बैंक कटेश्वर पार्क, यूनियन बैंक आफ इण्डिया स्टेशन रोड, यूनाइटेड बैंक आफ इण्डिया पुरानी बस्ती,स्टेट बैंक आफ इण्डिया हर्रैया, बड़ौदा यूपी बैंक भानपुर, बेलघाट, हलुआ बाजार, हनुमानगंज, कोहराएं, शंकरपुर शामिल है। लीड बैंक मैनेजर की ओर से सेंटरों की सूची जारी की गई है। इन बैंको से सम्पर्क कर आधार बनवाए जा सकते है या आधार में संशोधन कराया जा सकता है।