कई अधिकारियों को मिला ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार

बस्ती। डीएम आशुतोष निरंजन के अनुमोदन पर विमला चौधरी सहायक विकास खण्ड अधिकारी को रूधौली ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा तैनात किया गया है। यह जानकारी प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने दिया है। बताया कि अनुपम कुमार मिश्र उप जिलाधिकारी/प्रशिक्षु को परसरामपुर ब्लाक का कार्यक्रम अधिकारी बनाया गया है। विनय कुमार सिंह उप जिलाधिकारी/प्रशिक्षु को कप्तानगंज ब्लाक का खण्ड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी बनाया गया है। प्रभाशंकर चौबे खण्ड विकास अधिकारी गौर को बस्ती सदर का अतिरिक्त प्रभार देते हुए बीडीओ/कार्यक्रम अधिकारी बनाया गया है।