मोबाइल छिनैती कर ओलेक्स पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बस्ती। कोतवाली पुलिस और सर्विलांस सेल टीम ने मोबाइल छिनैती कर उसे ओलेक्स पर बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। 11 मोबाइल और छिनैती में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल की बरामदगी कर मामले में संलिप्त पांच की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार किए गए पांच में चार छिनैती करने वाले और एक मोबाइल का पैटर्न तोड़ने वाला दुकानदार शामिल है। बरामद मोबाइलों की कीमत पुलिस ने डेढ़ लाख रूपए बताया है। यह मोबाइल अलग- अलग स्थानांे से छीने गए थे। पिकौरा दत्तूराय निवासी सलमान अहमद से पैदल मोबाइल पर बात करते जाते समय जीजीआईसी के पास बिना नम्बर की मोटर साईकिल पर सवार दो लोगो द्वारा झप्पटा मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो जाने की सूचना दी गई। तीन सितम्बर को हुई इस घटना में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। विवेचना के दौरान मोबाइल छिनैती की घटना में दो युवकों के नाम प्रकाश में आए। पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के थरौली निवासी आदर्श उर्फ नितिन शुक्ल, शिवांश उर्फ ऋतिक पाण्डेय, ठोकवा गांव निवासी अंशुमान पाण्डेय, सोनू यादव और मोबाइल का पैटर्न तोड़ने वाले दुकानदार मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मंझरिया निवासी धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति के रूप में हुई। पुलिस ने सभी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है।