बस्ती। गोटवा स्थित पटेल एसएमएच हॉस्पिटल में भी मरीजों की एंटीजेन से निःशुल्क कोरोना जांच शुरू हो गई है। यह जानकारी अस्पताल के संस्थापक एवं जिला अस्पताल में तैनात आयुष चिकित्साधिकारी डा. वीके वर्मा ने दी। बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार जांच किट स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल स्टाफ को बाकायदा जांच के लिए प्रशिक्षित किया गया है। यह जांच जिले के अन्य 15 निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध है। अगर जांच पॉजिटिव आता है तो तत्काल इसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को देकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाएगा। जांच सुविधा उपलब्ध होने के पहले दिन डा. वीके वर्मा ने अपनी जांच करवाकर प्रक्रिया शुरू करवाई। उनकी देखरेख में कुल 26 लोगों की सैम्पलिंग की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। डा0 वर्मा ने बताया कि बुख़ार, सूखी खांसी, थकान, शरीर का तापमान बढ़ना, ठंडी महसूस करना, शरीर में दर्द, गले में खराश, सिरदर्द, डायरिया और शरीर पर चकत्ते या रैशेज़ जैसे लक्षण, खाने में स्वाद और गंध महसूस न होना भी कोरोना वायरस का लक्षण हो सकता है। सांसें टूटना, सीने में दर्द या फिर दबाव महसूस होना और बोलने में असमर्थ हो जाना इसके गंभीर लक्षण हैं। ऐसा महसूस होने पर सरकारी या सुविधायुक्त निजी अस्पतालों में जाकर जांच कराना चाहिए।
पटेल एसएमएच हास्पिटल में भी शुरू हुई कोरोना की निःशुल्क जांच