पोषण माह की खराब प्रगति पर स्पष्टीकरण तलब

बस्ती। राष्ट्रीय पोषण माह के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने पोषण माह के अन्तर्गत खराब प्रगति पर रूधौली, गौर, बनकटी तथा शहर को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। इसमें प्रगति लाने,पोषण माह के अन्तर्गत चिन्हित सैम/मैम बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराए जाने के लिए निर्देशित किया है।


राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों की फोटोग्राफ्स एवं प्रतिभागियों की सूचना निर्धारित वेबसाईट पर फीड कराने का निर्देश दिया है। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी मिथिलेश बौद्ध, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी मौजूद रहे।