सरकारी अनाज कालाबाजारी में विपणन अधिकारी समेत चार पर मुकदमा

बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के सरकारी गोदाम से 130 बोरी सरकारी चावल की कालाबाजारी करने के मामले में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी बभनान अम्बेडकरनगर जिले के निवासी रामसूरत वर्मा, उनके निजी वाहन चालक रघुवीर सिंह, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बेलसड़ निवासी गणेश शंकर गोस्वामी, हसीनाबाद निवासी गोदाम संचालक प्रेम चन्द्र गुप्ता के विरूद्ध गबन और इसी एक्ट की धारा के तहत पैकोलिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।


बता दें कि पैकोलिया थाना क्षेत्र के हसीनाबाद गोदाम में सरकारी खाद्यान्न के कालाबाजारी का मामला उस समय सामने आया, जब हर्रैया थाना क्षेत्र के बिहरा में ट्रक से रौद कर तीन मजदूरों की मौत हो गई। सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के मामले में डीएम आशुतोष निरंजन ने जांच कमेटी गठित कर दी। गोदाम में सील किए गए खाद्यान्न और क्षेत्रीय विपणन अधिकारी बभनान एवं सरकारी राशन के गोलमाल के अवैध व्यापार के गठजोड़ की जांच कराई गई। प्रथम दृष्टया सहायक विपणन अधिकारी बभनान रामसूरत वर्मा की अनाज के गोलमाल में संलिप्तता पाए जाने पर उन्हे आरएफसी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया था। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी हर्रैया बाल्मिकी सिंह की तहरीर पर सरकारी अनाज के गबन मामले में पैकोलिया थाने में तत्कालीन क्षेत्रीय विपणन अधिकारी बभनान अम्बेडकरनगर जिले के जलालपुरथाना क्षेत्र के अशरफपुर मजगावा निवासी रामसूरत वर्मा,उनके निजी वाहन चालक जफरपुर निवासी रघुवीर सिंह, ट्रक चालक बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बेलसड़ निवासी गणेश शंकर गोस्वामी, पैकोलिया थाना क्षेत्र के हसीनाबाद स्थित गोदाम के मालिक प्रेम चन्द्र गुप्ता के विरूद्ध भादवि की धारा 409, ईसी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।