सरयू का धुसवा बंधे पर बढा दबाव, सपा नेता ने किया बंधा, ठोकर बचाने की मांग

बस्ती । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि विक्रमजोत धुसवा बंधे के ठोकर नम्बर 11 एवं 12 को बचाने के लिये तत्काल प्रयास हो वरना बड़ी तबाही हो जायेगी।


सपा नेता राजाराम यादव ने बताया कि बंधे पर सरयू नदी का दबाव बना हुआ है। दिलासपुरा गांव पूरी तरह से नदी में समा गया, टकटकवा गांव लगातार कट रहा है। स्थानीय नागरिक दहशत में हैं, बंधे से मात्र 50 मीटर की दूरी पर सरयू की धारा टकरा रही है। बंधे पर स्थित दलपतपुर गांव गंभीर खतरे में है। यदि तत्काल बंधा सहित ठोकर नम्बर 11 एवं 12 को न बचाया गया बड़ी तबाही होगी।


उन्होने प्रशासन से मांग किया है कि युद्ध स्तर पर तत्काल बंधे और ठोकर को बचाने का प्रयास हो वरना लाखों परिवार और सैकड़ो गांव बाढ की तबाही में बरबाद हो जायंेगे।