बस्ती। हर्रैया पुलिस एवं एसओजी ने संयुक्त रूप से अवैध जहरीली शराब बनाने और बेचने वाले एक गिरोह का खुलासा कर चार की गिरफ्तारी की है। उनके पास से 1450 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रीट, निर्मित, अर्धनिर्मित अपमिश्रित शराब और 315 बोर के एक तंमचा की बरामदगी की है। बरामद रेक्टिफाइड स्प्रीट और अपमिश्रित शराब की कीमत पुलिस ने करीब साढ़े बारह लाख रूपए आंकी है।
हर्रैया पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर संसारीपुर चौराहा के निकट महादेवरी गांव में घेराबंदी कर चार लोगो को मौके पर धर दबोचा। उनके पास से एक तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। मौके से 2 जरिकैन में रेक्टीफाइड स्प्रीट निर्मित अपमिश्रित सौ लीटर शराब बरामद हुई। जबकि उनकी निशानदेही पर 5 ड्रम में रखा 1150 लीटर, 4 जरिकैन में 2 सौ लीटर रेक्टीफाइड स्प्रीट बरामद हुआ। एक कूटरचित नम्बर लगा पिकप, एक मोटर साईकिल बरामद हुआ। पकड़े गए अवैध कारोबारियों की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धर्मसिंहपुर महराजगंज निवासी डब्लू सोनी उर्फ एमजीआर, तेलियाडीह निवासी विजय कुमार गुप्ता उर्फ भोला, दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई निवासी मनोज उपाध्याय, हर्रैया थाना क्षेत्र के समौड़ाकला निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए डब्लू सोनी, मनोज उपाध्याय ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनका एक गैंग है।फुटहिया के पास स्थित ढाबा से संसारीपुर तक रात में पिकप गाडी से घूमकर वे ढाबो पर खडे होने वाले विभिन्न चीनी मिलो से रेक्टीफाइड स्प्रीट लेकर जाने वाले टैंकर चालको से बातचीत कर प्रत्येक टैंकर सौ से दो सौ लीटर स्प्रीट चोरी से खरीदते है। उसे जरिकैन में रखकर शराब बनाकर बेचते है। जरिकैन में स्प्रीट निर्मित शराब बेलाड़े शुक्ल गांव में एक महिला को देने के लिए जा रहे थे। खुलासा करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी राजेश मिश्र, एसओ सर्वेश राय, एसआई सुरेश यादव, कांस्टेबल अजय कुमार यादव, राम सुरेश यादव, आदित्य पाण्डेय, बुद्धेश कुमार, कामरान खान, शिवम कुमार, रवि निषाद शामिल रहे।