दहेज की मांग पूरी न हुई तो पति ने कर ली दूसरी शादी, मुकदमा दर्ज

बस्ती। पहले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया लेकिन जब मांग पूरी न हुई तो पत्नी को बिना बताए पति ने दूसरी शादी कर ली। दूसरी शादी की जानकारी होने पर पत्नी ने न्याय के लिए पुलिस की शरण ली। न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाया। तहरीर के आधार पर परसरामपुर पुलिस ने आरोपी पति समेत जेठ, जेठानी, देवर के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


परसरामपुर थाना क्षेत्र के खड़वाकुंवर गांव निवासी अरूण कुमार सिंह की पत्नी चन्द्रप्रभा सिंह का आरोप है कि ससुराल में उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो बिना उसकी जानकारी के पति ने दूसरी शादी कर ली। इसमें उसके पति का जेठ सच्चिदानन्द सिंह, जेठानी पुष्पा, देवर जितेन्द्र सिंह ने भी साथ दिया। बिना उसे बताए दूसरी शादी कर लेने के मामले की जानकारी होने पर पीड़ित पत्नी ने परसरामपुर थाने में पति समेत अन्य ससुराल वालों के विरूद्ध नामजद तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।