बस्ती। कप्तानगंज के चेरूईया गांव में विद्युत करंट से प्राईवेट लाइनमैन की हुई मौत के मामले में चार के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों में संविदा विद्युतकर्मी,जेई, एसएसओ विद्युत भी शामिल हैं।
पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेलघाट निवासी प्रदीप सोनी हरदी विद्युत उपकेन्द्र पर प्राइवेट लाइनमैन का काम करते थे। 25 सितम्बर को चेरूईया गांव में विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन ठीक करते समय अचानक पोल से गिर पड़े। उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज ले जाया गया जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमें करंट लगने से मौत होना पाया गया। जबकि विभागीय जिम्मेदार उस समय विद्युत आपूर्ति होने से इंकार कर रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत की पुष्टि के बाद प्रदीप सोनी की पत्नी बीनू ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया कि चेरूईया गांव निवासी ओम प्रकाश, हरदी फीडर के संविदा विद्युतकर्मी चेरूईया गांव निवासी श्यामू चौधरी, जेई अशोक चन्द्र पाल, एसएसओ विद्युत नाम पता अज्ञात ने मिलकर उसके पति की जान ले ली। तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध कप्तानगंज पुलिस गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।