सीएम का पुतला फूंकने जा रहे युवा कांग्रेसियों से पुलिस की झड़प

बस्ती। हाथरस, बलरामपुर की दलित बेटी को इन्साफ दिलाने की मांग को लेकर गुरूवार को विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों का आक्रोश सड़कों पर दिखा। आवास विकास कालोनी से निकलकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस तिराहे के निकट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने जा रहे युवा कांग्रेस के अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं और पुलिस से तीखी झड़प हुई। पुतला छीनने को लेकर पुलिस और युवा कांग्रेसियों में खींचतान हुई। युवा कांग्रेस नेताओं को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। यवा कांग्रेसी कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, बेटियों की असुरक्षा आदि के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से त्यागपत्र की मांग कर रहे थे। पुतला फंूकने का प्रयास कर रहे युवा कांग्रेस के 12 से अधिक नेताओं, कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बाद में छोड़ दिया।


पुतला फूंकने का प्रयास करने वालों में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ,सचिन शुक्ल, दुर्गेश त्रिपाठी, महेन्द्र श्रीवास्तव, रूपेश पाण्डेय, पंकज द्विवेदी, रविन्द्र चौधरी, सुधीर यादव, राहुल चौधरी, नवीन चौधरी, उस्मान खान, शुभम गौड़, अभिषेक सिंह, गोपाल पाण्डेय, आदर्श पाठक, पवन अग्रहरि, अभि सिंह, मनीष चौहान, विक्रम राजभर, पंकज गौतम, विकास वर्मा, सर्वेश शुक्ल व अन्य शामिल रहे।