विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लाभार्थियों को दिया टूलकिट

बस्ती। प्रदेश के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ ने सामुदायिक शौचालय,पंचायत भवनों का निर्माण 25 अक्टूबर तक पूरा कराने का निर्देश दिया है। कहा कि जल भराव वाले स्थल से पानी निकासी व्यवस्था कराकर काम शुरू कराएं। जहां भूमि विवाद है उसके निस्तारण के लिए जनप्रतिनिधियों,संबंधित एसडीएम के साथ डीएम संयुक्त बैठक करें।


विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत हलवाई के लिए नीलम देवी,दुर्गेश कुमार, कुम्हारी के लिए सुनील कुमार प्रजापति, बढ़ई के लिए संजय,अनिल कुमार को टूलकिट प्रदान किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत रिवालविंग फंड में 70, सीआईएफ में 82 एवं सीसीएल में 5 समूह को एक करोड़ पांच लाख सत्तर हजार की धनराशि का वितरण किया।


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कप्तानगंज ब्लाक के दुबौली मिश्र की कांती देवी, संतोषी देवी, गीता देवी, अर्जुन, किरन,जानकी देवी को प्रधानमंत्री आवास की चाभी,सहजन का पेड वितरित किया।